प्रतिनिधि, भुरकुंडा
विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने किया विरोध : पीवीयूएनएल के सीएसआर हेड ने कहा कि कंपनी में तकनीकी कर्मी के रूप में रामगढ़ जिले से करीब तीन हजार व मजदूर के रूप में पूरे झारखंड से करीब छह हजार लोग कार्यरत हैं. सीएसआर फंड से 32 करोड़ की लागत से कमांड एरिया में डेवलपमेंट वर्क किया जा रहा है. विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जनसुनवाई में पहुंच कर विरोध -प्रदर्शन किया. स्थानीय छाई डैम की जमीन वापस करने की मांग की. लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है. लैंड लूजर को दरकिनार किया जा रहा है. जनसुनवाई में पतरातू डैम के पानी का भी मामला उठा. जनसुनवाई कार्यक्रम में थाना प्रभारी कौशल कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार रजक, आदित्य नारायण प्रसाद, अरुण कुमार, कयुम अंसारी, शिवप्रसाद मुंडा, लालू महतो, योगेंद्र यादव, विजय मुंडा, नंदलाल महतो, झरी मुंडा, कमलेश सिंह, डॉली देवी, अजय साव, राणा प्रताप सिंह, भुवनेश्वर सिंह, बिहारी मांझी, राजाराम प्रसाद, सीताराम मुंडा, प्रदीप महतो, उषा कुमारी, रिंकी देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है