विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने का निर्देश : सांसद
विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने का निर्देश : सांसद
रामगढ़. रामगढ़ स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन सेंटर सभागार में सीसीएल, रामगढ़ नगर परिषद, जिला परिषद के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं पर समीक्षा बैठक शुक्रवार को की. सांसद ने क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. सांसद ने सीसीएल की बंद विभिन्न परियोजनाओं को जल्द चालू कराने सहित सीसीएल परियोजना क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास कार्य करने, रामगढ़ नगर परिषद में विकास योजनाओं में तेजी लाने, विकास कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने का निर्देश दिया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का विकास व जनसुविधा बढ़ाना ही हमारी प्राथमिकता है. रामगढ़ जिले की विकास योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्देश दिये गये हैं. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडेय, राजू चतुर्वेदी, छोटन सिंह, बलराम महतो, दीनदयाल कुमार, मनोज गिरी, अंकित सिंह, राहुल पासवान, राजीव जायसवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है