विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:05 PM

प्रतिनिधि, मांडू प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के लेकर बीडीओ ने प्रखंड सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीडीओ रितिक कुमार ने संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव को समन्वय स्थापित कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. 15 वें वित्त आयोग के सभी कनीय अभियंता को योजनाओं की मापी कर लाभुकों का भुगतान करने व योजना को बंद करने की बात कही. मनरेगा में मेटेरियल भुगतान में देर होने से योजना अधर में लटक जाने पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास योजना में पंचायत सचिव को स्वयं स्थल निरीक्षण कर निर्धारित समय पर आवास पूर्ण कराने काे कहा. बैठक में बीडीओ रितिक कुमार, बीपीआरओ अर्जुन महली, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनिता सिंह, बीपीओ महेश प्रसाद, प्रखंड समन्वयक शेखर कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद, मुखिया बैजनाथ राम, अनिता देवी, रोपण देवी, एतवा वास्के, बुलबुल कुमारी, पूजा कुमारी, करण कुमार बेदिया, राकेश कुमार, सरोज देवी, पंचायत सचिव नेमचंद करमाली, सरयू महतो, नरेश हजाम, शशि किरण, नेहा कुमारी, चंद्रकांता कुमारी, सुमित कुमार, अमर प्रभात, प्रदीप कुमार, कमल साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version