चार माह से नहीं हो रहा है बिल भुगतान

चार माह से नहीं हो रहा है बिल भुगतान

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 4:38 AM

केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए को सीसीएल चार माह से भुगतान नहीं किया है. इससे कंपनी की स्थिति दयनीय हो गयी है. कंपनी मजदूरों को वेतन नहीं दे पा रही है. मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

कंपनी के मैनेजर टीके साहू ने बताया कि बीएलए कंपनी परियोजना में कोयला उत्पादन का काम कर रही है. कंपनी का करीब दस करोड़ का बिल फंसा हुआ है. किसी तरह मजदूरों को दो माह का वेतन भुगतान किया गया है.

परियोजना के पीओ जेएन गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन कंपनी के बिल भुगतान कराने में लगा हुआ है. उम्मीद है कि कि दस दिन में कंपनी का करीब आधा बिल पास हो जायेगा. बाकी अगस्त माह में होगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version