बिरसा परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
बिरसा परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के बिरसा परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मियों सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी गयी. इसके बाद मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के डीएमएस रिजन आफताब अहमद व खुली खदान का निरीक्षण करने आई पकरी बरवाडीह, एनटीपीसी माइन एजेंट चंद्र शेखर, माइन मैनेजर अरविंद कुमार सिंह, कोलियरी इंजीनियर आलोक भारती, सेफ्टी ऑफिसर धीरेंद्र सोनग्रा, सर्वेऑफिसर देवव्रत घोष, वी माइनिंग संजय राय, वी इलेक्ट्रिकल साकिर की टीम व सीसीएल बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह, बिरसा पीओ डी शिवादास, खान प्रबंधक राजेश प्रियदर्शी विस्थापित नेता दसई मांझी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में परियोजना के 60 कर्मियों को सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. इसके बाद निरीक्षण टीम ने बिरसा परियोजना के खुली खदान का निरीक्षण किया. मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के डीएमएस रिजन आफताब अहमद ने कहा कि खान में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटनाएं घटती है. बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह ने कहा कि खदान में दुर्घटनाएं नहीं होने के लिए हर वर्ष वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. मौके पर विंध्याचल बेदिया, राजू यादव, संजय कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा सोरेन, तालो हांसदा, शिकारी टुडू, मनोज सिंह, संजय यादव, डॉ जीआर भगत, सीताराम किस्कू, हरिनाथ महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है