बिरसा रोड सेल को मिलेगा 25 हजार टन कोयला

बिरसा रोड सेल को मिलेगा 25 हजार टन कोयला

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:40 PM
an image

उरीमारी. विस्थापित समिति उरीमारी द्वारा आंदोलन की घोषणा के बाद बिरसा परियोजना प्रबंधन ने गुरुवार को समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता पीओ डी शिवदास ने की. बैठक में समिति ने बिरसा रोड सेल को 25 हजार टन कोयला देने की मांग की, जिसे प्रबंधन ने मान लिया. पीओ ने आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह कोयला दे दिया जायेगा. इधर, समिति के संरक्षक दसई मांझी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन हमारी मांगों को अनसुना कर चुका है. यदि इस बार प्रबंधन ने अपना वादा पूरा नहीं किया, तो समिति आंदोलन पर उतर जायेगी. बिरसा परियोजना के उत्पादन व विस्तारीकरण कार्य में समिति ने हमेशा सहयोग किया है. इसलिए प्रबंधन भी क्षेत्र के विस्थापितों के हित का ख्याल रखे. बैठक में दिनेश करमाली, के मांझी, सुखु मांझी, सुरेश मुर्मू, जुगल करमाली, तालो हांसदा, संतोष प्रजापति, शिकारी टुडू, मनोज सिंह, परमेश्वर सोरेन, राजू पंवरिया, विनोद सोरेन, बुधन प्रजापति, भंदु करमाली, प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक राजेश प्रियदर्शी, सेल्स इंचार्ज राकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version