..मुर्शिदाबाद हिंसा की भाजपा नेताओं ने की निंदा

भुरकुंडा मंडल के भाजपा नेताओं ने सोमवार को रिवर साइड में बैठक की.

By VIKASH NATH | April 21, 2025 7:41 PM

21बीएचयू0002-बैठक में शामिल लोग. भुरकुंडा. भुरकुंडा मंडल के भाजपा नेताओं ने सोमवार को रिवर साइड में बैठक की. बैठक में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हो रही हिंसक घटना पर चिंता जताते हुए इसे देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता पर आघात बताया गया. कहा गया कि कथित लोगों द्वारा वक्फ बिल के विरोध की आड़ में मानवता का तार-तार किया जा रहा है. दिन-रात संविधान की दुहाई देने वाले महागठबंधन के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकार भारत के संविधान को दरकिनार कर शरिया कानून लागू करना चाहती है. हिंदू धर्म के लोगों को चिन्हित कर पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है. सारा कुछ ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है. वहां की सरकार देशद्रोही मानसिकता वाले मौत के सौदागरों को संरक्षण देने का काम कर रही है. बैठक में मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, एससी मोर्चा जिला प्रभारी जुगल नायक, राजेश गुप्ता, राजू मलहोत्रा, वीणु भगत, संजय रवि, नरेंद्र सिन्हा, रामचंद्र यादव, विक्की नायक, गोपाल डे, भूषण दास, राजन सिन्हा, पंकज मंडल, रवींद्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है