Loading election data...

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:24 PM

चैनपुर. मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत के भुइयांडीह ( उरांव टोला) के ग्रामीणों ने रविवार को नव प्राथमिक विद्यालय, बदगांव के प्रांगण में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों का जाति, आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. इसके कारण सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग रांची जिला के खिजरी व अनगड़ा प्रखंड के खतियानी रैयत हैं. वह लोग वर्ष 1936 से 37 से बड़गांव पंचायत के भुइयांडीह, उरांव टोला, बदगांव, तुंबाबेड़ा, बूढ़ीसरैय, हठुआ झरना, कारीमाटी में रह रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि इन जगहों पर करीब 800 मतदाता हैं. जब तक जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनना चालू नहीं होगा, तब तक वोट बहिष्कार करेंगे. बैठक में रोपन उरांव, सुबल तिर्की, बसंत लकड़ा, दिनेश उरांव, जीतू उरांव, संदीप तिर्की, सन्नी करमाली, अमन तिर्की, अंकित लकड़ा, नितेश लकड़ा, सुनीता तिर्की, बसंती देवी, विनिता देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता कुजूर, पिंकी देवी, सुमन देवी, सुशांति देवी, गुड़िया देवी, पूनम देवी, साधो देवी, मरियम सोरेन, अंजनी देवी, सरिता देवी, पिंकी कच्छप, चिंता देवी, राहुल उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version