14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाड़ी प्रखंड के 62 बूथों पर मतदान की तैयारी पूरी

डाड़ी प्रखंड के 62 बूथों पर मतदान की तैयारी पूरी

गिद्दी (हजारीबाग). मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान है. डाड़ी प्रखंड में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में 62 मतदान केंद्र हैं. सात सेक्टर बनाये गये हैं. 35 भवनों में मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 60,039 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 30,610 और महिला मतदाताओं की संख्या 29,429 है. थर्ड जेंडर के एक भी मतदाता नहीं हैं. बीडीओ कमलकांत वर्मा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था है. प्रखंड में दिव्यांग मतदाता 512 तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के 140 मतदाता हैं. इनके लिए 14 पंचायतों में 22 टोटो की व्यवस्था है. मतदान केंद्रों में चिकित्साकर्मी की व्यवस्था है. सभी मतदान केंद्रों में पुलिस बल तथा 12 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वह मतदान के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी मतदान केंद्रों को आदर्श बनाया गया है और सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें