23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से होगी बूथों की निगरानी

विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 13 नवंबर को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस को संबोधित किया.

चुनाव को लेकर उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर दी कई जानकारी

फोटो फाइल 11आर-एच : प्रेस वार्ता में जानकारी देते उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी.

1. 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 386072 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

2. इभीएम ले जा रही गाड़ियों की होगी लाइव जीपीएस ट्रैकिंग

3. हर बूथ की सीसीटीवी लाइव वेब कास्टिंग के द्वारा की जाएगी निगरानी

3. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि में किसी भी प्रकार के राजनीतिक सभा / जुलूस / धरना या प्रदर्शन पर पूर्णत रहेगा प्रतिबंध

रामगढ़. विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 13 नवंबर को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि दिनांक 13 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में होना है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 197399 पुरुष, 188662 महिला व 11 थर्ड जेंडर मिला कर कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी व माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. जिसके लिए 456 पोलिंग पार्टी व 20% आरक्षित मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है. प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह से ही डिस्पैच सेंटर से ईवीएम व पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जायेगा. सभी ईवीएम की निगरानी के लिए गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाई गयी है. जिससे सभी ईवीएम ले जा रहे गाड़ियों को लाइव ट्रैकिंग किया जा सके. डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गयी है. किसी भी प्रकार का कलस्टर नहीं बनाया गया है. साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक कुछ पाबंदियां होती है. अतः सोमवार की शाम 5.00 बजे से 13 नवंबर को मतदान समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कई कार्यों की पांबंदी रहेगी. संपूर्ण रामगढ़ जिला अंतर्गत 22-बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच या उससे से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होना या एक साथ जत्था में आवागमन निषेध रहेगा, राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/ धरना या प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि के अंदर कोई प्राइवेट वाहन की अनुमति नहीं होगी. सेलुलर फोन इत्यादि का प्रयोग मतदान केंद्र के 100 मीटर के परिधि में नहीं किया जा सकेगा, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग पर पूर्णतः वर्जित रहेगा. प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 2बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें