पतरातू में 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार

पतरातू में 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:30 PM

10 बीएचयू0001-प्रेस कांफ्रेंस करते पुलिस पदाधिकारी.

पतरातू. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पतरातू पुलिस ने खैरा मांझी द्वार के समीप तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. इनके पास से कुल 17.84 ग्राम ब्राउन शुगर, छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजु, एक स्कूटी, दो मोबाइल बरामद हुआ. शुक्रवार को पतरातू में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ा. पकड़े गये पतरातू पंचमंदिर कॉलोनी निवासी अमृतनाथ उपाध्याय, पतरातू हनुमानगढ़ी निवासी राहुल मुरूंग, बड़कागांव हरली निवासी रोहित कुमार दांगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि तीनों युवक खैरा मांझी द्वार के समीप प्रेम सिंह के बंद पड़े स्टोन क्रशर के पास खड़े थे. पुलिस को देख कर सभी भागने लगे. सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, एसआइ प्रदीप रजक, शिवा कच्छप, एएसआइ संतोष कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. मालूम को पतरातू व भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है. बीच-बीच में इस धंधे से जुड़े लोग पकड़े भी जाते हैं, लेकिन पुलिस की लगातार कोशिश के बाद भी ब्राउन शुगर का नेटवर्क ध्वस्त नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version