यात्रियों से भरी बस पलटने से युवती की मौत, तीन दर्जन घायल

यात्रियों से भरी बस पलटने से युवती की मौत, तीन दर्जन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, गोला बरलंगा थाना अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रम्हारू के समीप शनिवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें दबने से घटनास्थल पर ही लोवाडीह पोटका निवासी सोनाली टुड्डू (26 वर्ष) की मौत हो गयी. तीन दर्जन लोग घायल हो गये. बरलंगा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला भेजा. यहां गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह आदिवासियों का जत्था रजरप्पा स्थित धर्म स्थल में पूजा-अर्चना कर घाटशिला लौट रहा था. इस बीच रम्हारू के समीप चालक बस से नियंत्रण खो दिया. पेड़ से टकराने के बाद बस (जेएच 05पीएफ -7279) पलट गयी. बस में पोटका, लोवाडीह, घाटशिला क्षेत्र के लोग बैठे थे. थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से बस में दबे हुए शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना में घायल लोग : बस दुर्घटना में खाटू मांझी (मानडीह ), मिस्टी कुमारी ( सेवाडीह), मालती टुड्डू ( मसीडीह), मालती हांसदा (पोटका), भूटकू किस्कू (टाटडीह), सुषमा मरांडी (पोटका) घायल हो गये. अन्य घायलों में मालती हांसदा, लखीमणी हेंब्रम, संतो मुर्मू, होली मुर्मू, मालू मुर्मू, टाटानगर की शकुंतला मुर्मू, पोटका की दुलारी मांझी, गंगा मुर्मू, अर्जुन सोरेन, सूरज मांझी, धूलिया हेंब्रम, कुलसे मांझी, सोनल मुर्मू, ममता हेंब्रम, कौशल मुर्मू, माही टुड्डू, सुहागी हेंब्रम, लोहार टुडू शामिल हैं. उधर, एक अन्य दुर्घटना में सरगडीह निवासी महेश महतो पूरबडीह गांव के समीप गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि वह बाइक से गोला की ओर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version