हाइवा से चकमा खाकर कार दुर्घटनाग्रस्त

कार दुर्घटनाग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:32 PM

भदानीनगर. मतकमा चौक पर बुधवार की रात हाइवा से चकमा खाकर कार (डब्ल्यूबी54वी-3280) ने खड़ी बाइक (जेएच24के-2774) को टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार रेलवे द्वारा लगाये गये पोल से टकरा गयी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया गया कि रामगढ़ निवासी जितेंद्र राय अपनी कार से रामगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवा से चकमा खा गये. भदानीनगर पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक भुरकुंडा थाना के एसपीओ बद्री रजवार की थी.

Next Article

Exit mobile version