रजरप्पा. रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरूबंदा गांव के समीप पुलिस ने छापामारी की. इसमें एक ऑल्टो (जेएच24एल -7773) कार से अवैध शराब जब्त की गयी. प्रेमचंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. इसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारियों ने अलग – अलग टीम बना कर छापामारी अभियान चलाया. इसमें लारी पनशाला मोड़ के पास वाहन को ठहराया गया. इसमें बिक्री के लिए रखी गयी शराब जब्त की गयी. शराब का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद शराब जब्त कर परिवहन करने के आरोप में चालक प्रेमचंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने दी. जब्त सामान की सूची : ऑल्टो कार, किंगफिशर बीयर दस पेटी, विक्की एक पेटी, लग्जरी विस्की दो बोतल, स्पेशल लग्जरी 12 बोतल सहित कई ब्रांड की शराब जब्त हुई. छापामारी अभियान में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, विकास कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है