Loading election data...

कॉर्निवाल मेला में 75 शिल्पकार की कलाकृतियों का हो रहा है प्रदर्शन

कॉर्निवाल मेला में 75 शिल्पकार की कलाकृतियों का हो रहा है प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:58 PM
an image

रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में नया सवेरा सखी मंडल के तत्वावधान में आयोजित दुबई कॉर्निवाल मेला का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप सिंह ने किया. एसपी अजय कुमार ने कहा कि मेला से जीवन में नयी ऊर्जा का सृजन होता है. समाजसेवी प्रदीप सिंह ने कहा कि मेला से यहां के लोगों को मनोरंजन व खरीदारी का बेहतर मंच मिलेगा. मेला समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के लगभग 75 शिल्पकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा. मेले में 60 स्टाॅल लगाये गये हैं. आसाम में बांस के बने हुए सामान, नागालैंड के ड्राइफ्लावर, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, कोलकाता के जूट बैग, मुंबई की मेला नाइन क्रोकरी, जयपुर के मार्बल आर्ट, हरियाणा के पर्दे, कश्मीर के ड्राई फ्रुट, हाथरस की कांच की ज्वेलरी सहित अन्य आकर्षक सामान उपलब्ध हैं. मौके पर नेहा तिर्की, रोहित चौरसिया, कृष्णा कुमार साव, विकास जायसवाल, संजीव गोडकिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version