मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
गिद्दी (हजारीबाग) : बड़काचुंबा गांव के वार्ड सदस्य के साथ पूर्व उपमुखिया ने मारपीट व छिनतई की है. उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वार्ड सदस्य को जान मारने की धमकी दी है. इसे लेकर वार्ड सदस्य गंगाराम ऋषि ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. इस संबंध में गिद्दी थाना में एसटी-एससी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसमें पूर्व उपमुखिया ललन कुमार शर्मा को नामजद आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में वार्ड सदस्य गंगाराम ऋषि का कहना है कि 14 जून को घर का राशन लेने के लिए दुकान जा रहे थे. इसी दौरान दिन के एक बजे बेसिक स्कूल चुंबा के नजदीक पूर्व उपमुखिया ललन कुमार शर्मा अचानक मोटरसाइकिल (जेएच01एबी-8961) से वहां पहुंचा.
वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमें गाली गलौज करने लगा. इसके बाद वह हमें मारपीट करने लगा. उसने हमें जान मारने व उठा लेने की धमकी दी है. उसने मेरी जेब से 2650 रुपये ले लिया. यह पैसा राशन का था. वार्ड सदस्य गंगाराम ऋषि ने का कहना है कि उसके इस कार्रवाई से हम भयभीत हैं.