फंदे से लटकता मिला सीसीएल कर्मी का शव

फंदे से लटकता मिला सीसीएल कर्मी का शव

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:32 PM

बरकाकाना. सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना के आवास वनबी 20/5 में फंदे में लटकता सीसीएल कर्मी का शव पुलिस ने बरामद किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंखे की कुंडी से नाइलोन की रस्सी के सहारे फंदे में राजेश कुमार मिश्रा का शव लटका हुआ था. वह केंद्रीय कर्मशाला के इलेक्ट्रिकल शॉप में पदस्थापित थे. उत्तराखंड देहरादून के रहने वाले थे. मृतक की पत्नी व बेटे घरेलू कार्य से बाजार गये थे. ड्यूटी से लौटने के बाद राजेश मिश्रा अपने आवास में अकेले थे. पत्नी व बेटे के लौटने के बाद आवास में पहुंचे, तो राजेश मिश्रा पंखे की कुंडी में नाइलोन की रस्सी में लटकते मिले. घटना की सूचना बरकाकाना ओपी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर रांची स्थित आवास गये. यहां अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने बताया कि कुछ समय से राजेश किसी बात को लेकर काफी चिंतित थे. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version