सीसीएल में सभी वर्गों को मिलता है सम्मान : महाप्रबंधक

सीसीएल में सभी वर्गों को मिलता है सम्मान : महाप्रबंधक

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:00 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट की भैरवी नदी स्थित वामनधारा तट पर बुधवार को कोल इंडिया एससी, एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन ने वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद व विशिष्ट अतिथि महासचिव राम नारायण राम, संयुक्त सचिव अशोक रविदास, रजरप्पा पीओ आरके सिंह, वाशरी पीओ उमेश कुमार थे. अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा व संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि सीसीएल में कार्य करने वाले सभी वर्गों को सम्मान मिलता है. वैसे कामगारों को भी उनके अधिकार दिये जाते हैं, जिन अधिकारों के बारे में उन्हें पता नहीं रहता है. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सिस्टा अधिकारियों व कर्मचारियों का सामाजिक संगठन है. अपने हक व अधिकारों की मांग संवैधानिक तरीके से करें. इसके बाद लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र मिस्त्री ने किया. आयोजन को सफल बनाने में भागीरथ मानकी, जगन रविदास, शिवराम, युगलकिशोर, रंजीत राठौर, जमुना राम, रोगन मांझी, शिव प्रसाद, मेहीलाल मांझी, संजय करमाली, सोहन मांझी, अरुणंजय कुमार, रमेश प्रसाद, संतोष रजक, हरिलाल मांझी, बिरसाई मांझी, जगदीश भुइयां, ऋषिकेश सागर, भरत लाल मुंडा, जयकिशोर मांझी का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर विनोद कुमार, करमचंद बाउरी, रमेश पासवान, मनोज कुमार, सिद्धांत झा, आशीष कुमार झा, उदय कुमार, दिग्विजय सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version