17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू क्षेत्र में कार्यरत 770 सीसीएलकर्मी जायेंगे चुनाव ड्यूटी में

कुजू क्षेत्र के कार्यरत 770 सीसीएलकर्मी जायेंगे चुनाव ड्यूटी में

धनेश्वर प्रसाद, कुजू

हजारीबाग में लोकसभा चुनाव को लेकर 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए सीसीएल कुजू क्षेत्र में कार्यरत 770 कर्मियों के नाम इलेक्शन ड्यूटी में है. वरीय पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग रामगढ़ ने इन कर्मियों को पीठासीन पदाधिकारी और पोलिंग ऑफिसर -1, 2, 3 के पद पर नियुक्त किया गया है. इन मतदान कर्मियों को सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है. 13 मई से 16 मई तक पार्टी वार प्रशिक्षण कार्यक्रम रामगढ़ स्थित गांधी हाई स्कूल में चल रहा है. इस दौरान मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से अपना मतदान भी कर रहे हैं. मतदान करने के बाद कुजू लौट कर आये अजय ने बताया कि इस बार ज्यादा से ज्यादा कर्मी मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. कई मतदान कर्मी मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अन्य लोगों को भी 20 मई को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कुजू क्षेत्र के 770 मतदान कर्मी 19 मई को सामग्री प्राप्त कर मतदान कराने के लिए बूथ पर पहुंचेंगे.

चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह फीका : प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. कुजू व आसपास के क्षेत्र में चुनाव को लेकर आम लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. चाय की दुकानों से लेकर चौक- चौराहों तक और गांव- गलियों में लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं. चुनावी चर्चा को लेकर आम लोगों के बीच सन्नाटा है. पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महीनों पहले लोगों के बीच प्रत्याशियों की जीत- हार को लेकर चर्चा का बाजार जोर पकड़े रहता था. पल-पल में चुनावी समीकरण बनते- बिगड़ते देखे जाते थे. चार दिन के बाद चुनाव होना है, लेकिन मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है. क्षेत्र में चुनाव प्रचार से जुड़े कहीं भी बैनर, पोस्टर और झंडा देखने को नहीं मिल रहे हैं.

भोजपुरी और नागपुरी गीतों से हो रहा है चुनाव प्रचार : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. कहीं बाइक रैली निकाली जा रही है, तो कहीं डोर -टू -डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. चुनाव प्रचार के वाहनों पर लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार जारी है. चुनाव प्रचार में नागपुरी और भोजपुरी गीतों पर आधारित तर्ज पर वोट देने को कहा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर रामगढ़ जिले से जुड़े कई लोग रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से दूसरे राज्य और विदेशों में ज्यादा बसे हैं. क्षेत्र से पलायन कर चुके लोग भले ही अपनी मजबूरी से मतदान में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, परंतु उनकी दिलचस्पी लोकसभा चुनाव को लेकर है. सूरत में काम कर रहे कृष्ण कुमार बताते हैं कि वह अपने गांव कुजू आयेंगे और अपना मतदान जरूर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें