22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगायें दुकानदार : एसपी

सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगायें दुकानदार : एसपी

रामगढ़. रामगढ़ जिले के दुकानदारों को दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुलिस अधिकारी को डायल 112 से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और ट्रैफिक जाम ठीक करने के लिए यातायात नियमों का पालन जनता से कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक में कही. एसपी ने जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी, इंस्पेक्टर, एसडीपीओ को विधि -व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए योजना पर कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने जनशिकायत मामलों पर सभी थाना प्रभारी अविलंब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, कुर्की, पासपोर्ट बनाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का कार्य समयबद्ध तरीके से करने, लंबित मालखाना से संबंधित रिपाेर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने, दागियों व गिरोह के सदस्यों का सत्यापन की कार्रवाई करने, अस्पतालों की सुरक्षा के लिए ई -साक्ष्य ऐप का उपयोग करने, सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा. जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी एकत्रित कर निगरानी व सुरक्षा प्रदान करेंगे. महिला उत्पीड़न, पोक्सो व बलात्कार के मामलों को दो माह में निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. नक्सल घटनाओं, साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं. बैठक में रामगढ़ व पतरातू एसडीपीओ, जिले के सभी थाना प्रभारी, सभी ओपी प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें