प्रतिनिधि, रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 फरवरी से तीन मार्च तक चलने वाले माध्यमिक व इंटर परीक्षा के केंद्रों के चयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विधायक ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग के राजीव जायसवाल, मांडू के विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो मौजूद थे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बताया कि वर्ष 2025 में 12669 विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. इंटर परीक्षा में कुल 12300 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 40 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. बैठक में उपायुक्त ने वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा के लिए चयनित करने वाले केंद्रों पर वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं, जलापूर्ति, शौचालय की जानकारी ली. उन्होंने परीक्षा के दौरान मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त तरीके से माध्यमिक व इंटर परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है