डीपी संस एंड ज्वेलर्स में ग्राहक बन कर आये दंपती ने चेन की चोरी कर लगाया ढाई लाख का चूना

डीपी संस एंड ज्वेलर्स में ग्राहक बन कर आये दंपती ने चेन की चोरी कर लगाया ढाई लाख का चूना

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित डीपी संस एंड ज्वेलर्स में ग्राहक बन कर आये दंपती ने चेन की चोरी कर ली. चोरी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया. ज्वेलर्स को स्टॉक मिलाने पर सोने की चेन चोरी होने की जानकारी मिली. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरे मामले का पता चला. चोरी गयी चेन की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख बतायी गयी है. इस संबंध में ज्वेलर्स संचालक ने रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत की है. संचालक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे महिला व पुरुष दुकान में पहुंचे और सोने की चेन की खरीदारी की बात कही. दुकान के सेल्समैन ने उनलोगों को चेन दिखायी. इस दौरान पुरुष ग्राहक ने सेल्समैन का ध्यान भटका कर सोने की चेन चोरी कर अपनी साथी महिला को दे दी. महिला ने चेन को अपने कपड़ों में छिपा लिया. इसके बाद पुरुष ग्राहक ने चेन के डिब्बे में चोरी के बाद खाली हुई लाइन में बगल वाली चेन को दो कुंडों में फंसा दिया. इससे सेल्समैन भी डिब्बा भरे रहने के धोखे में आ गया. चोरी करने के बाद दंपती बाद में चेन खरीदने की बात कर दुकान से निकल गये. इसके बाद संचालक ने अपने स्टॉक को मिलाया, तो इसमें एक सोने की चेन गायब मिली. सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी का पता चला. दुकान के बाहर का सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दंपती एक काले रंग की पल्सर बाइक से आये थे. उस बाइक के आगे-पीछे का नंबर प्लेट भी गायब था. सोशल मीडिया में चोरी का वीडियो वायरल हाेने के बाद धनबाद के एक ज्वेलर्स ने डीपी संस ज्वलेर्स से संपर्क कर बताया कि पिछले गुरुवार को इस लोगों ने ही लगभग 56 ग्राम सोने की चेन की चोरी धनबाद में की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version