रेलवे मंत्रालय के बोर्ड मेंबर ने चैनपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे मंत्रालय के बोर्ड मेंबर ने चैनपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:15 PM
an image

चैनपुर. चैनपुर स्टेशन में मंगलवार को परामर्श समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रेलवे, परामर्श समिति सदस्य शामिल थे. बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव पर चर्चा की गयी. रेलवे मंत्रालय बोर्ड मेंबर ऋषिकेश सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व, उन्होंने चैनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर कई सुझाव दिये. सौंपे गये मांग पत्र में स्टेशन मेन रोड, एप्रोच रोड में स्ट्रीट लाइट लगाने, रोड कालीकरण, शौचालय की सफाई, महिला शौचालय व्यवस्था, पूरे स्टेशन परिसर में लाइट लगाने, वेटिंग रूम में चेयर कुर्सी की व्यवस्था, रिफ्रेशमेंट यात्रियों के लिए व्यवस्था, रोड से जाने के लिए स्टेशन जाने के द्वार पर रेलवे स्टेशन का साइन बोर्ड, स्टेशन में रिटायर रूम की व्यवस्था करने की बात कही की है. बैठक में समीर कुजूर, स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दासो प्रसाद महतो, परामर्श समिति के सदस्य ऋषिकेश सिंह, गिरधारी महतो, रणधीर कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version