वृद्धाश्रम की आड़ में चंदा व धंधा करता था मुश्ताक अंसारी
वृद्धाश्रम की आड़ में चंदा व धंधा करता था मुश्ताक अंसारी
भुरकुंडा. रिवर साइड में फर्जी ढंग से वृद्धा आश्रम चलाने वाला मुश्ताक अंसारी पिछले 24 घंटे से भुरकुंडा पुलिस की कस्टडी में है. रिवर साइड क्षेत्र के लोगों ने मुश्ताक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. पुलिस मुश्ताक से पूछताछ कर रही है. मुश्ताक पर एक लड़की को शराब पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप है. लड़की वृद्धाश्रम से थोड़ी दूर दूसरे सीसीएल आवास के बंद कमरे से बरामद हुई थी. लोगों ने लड़की को बरामद करने के बाद मुश्ताक को पुलिस को सौंपा था. कमरे से लड़की की बरामदी का वीडियो भी वायरल है. फिलहाल लड़की भी लापता है. पुलिस मुश्ताक पर लगे आरोपों को पुख्ता करने के लिए लड़की को खोज रही है. इधर, मुश्ताक के खिलाफ रिवर साइड क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि मुश्ताक वृद्धाश्रम चलाने के नाम पर अवैध ढंग से चंदा वसूलने व लड़कियों को गुमराह करके उनका फायदा उठाने का काम करता है. जिस सीसीएल आवास में वृद्धाश्रम चलाता है, वहां व उससे कुछ कुछ दूरी पर स्थित दूसरे सीसीएल आवास में अक्सर कम उम्र की लड़कियां व कुछ अंजान लोग आना-जाना करते थे. सभी को मुश्ताक लेकर आता था. उल्लेखनीय है कि मुश्ताक के वृद्धाश्रम के लिए चंदा वसूलने के दौरान दो युवकों को 2018 में रामगढ़ के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है