पुलिस ने छापामारी कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने छापामारी कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:24 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

भुचूंगडीह रेलवे लाइन, सीसीएल की बंद खदानों व भारतमाला परियोजना के सड़क निर्माण कार्य में चोरों द्वारा गैस कटर व अन्य सामग्रियों से बिजली पोल व ढलाई में प्रयुक्त होने वाले लोहे के प्लेट व लोहे के सामान को काट कर वैन में लोड कर चोरी की घटना की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस मामले को लेकर रजरप्पा थाना में 20 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उक्त जानकारी एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों को दी. बताया कि टीम ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की. इस दौरान अरगडा बुधबाजार निवासी मनौवर आलम (पिता स्व मो मुलताजिम) व सिकनी रजरप्पा निवासी सलमान अंसारी (पिता रुस्तम अंसारी) को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर एक बिना नंबर के पिकअप वाहन को जब्त किया गया. इस वाहन पर पुलिस ने लोहा, चोरी करने में प्रयुक्त गैस कटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, रेलवे पटरी में लगने वाले आयरन स्लीपर 10 पीस, हाउस पाइप के साथ कटर सेट बरामद किया. दो मोबाइल भी जब्त हुआ. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. प्रेस वार्ता में पुनि सह थाना प्रभारी रजरप्पा थाना नवीन प्रकाश पांडेय, पुअनि अखिलेश सिंह, सअनि अशोक कुमार सिंह, आरक्षी फुलचंद महतो, आरक्षी प्रेमचंद्र यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version