पुलिस ने छापामारी कर अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसे व्यक्ति को बचाया
पुलिस ने छापामारी कर अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसे व्यक्ति को बचाया
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधे घंटे में ही अपहृत व्यक्ति को बचा लिया और अपहरणकर्ता दो व्यक्तियों को पकड़ लिया. उसके पास से पिस्टल, छह जिंदा गोली, स्कॉर्पियो व मोबाइल को जब्त किया गया है. उक्त बातें रविवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसपी अजय कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला मैदान -सिदो कान्हू के पीछे कुलदवी साव के एक मकान में एक व्यक्ति को अपहरण कर रखा गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त मकान में छापामारी की. मकान के नीचे पार्किंग में काले रंग के एक स्कॉर्पियो के पास युवक को देखा गया. इसमें से एक युवक पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगा. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. कमरे से एक व्यक्ति ने चिल्लाते हुए पुलिस से बचाने की गुहार लगायी. इसके बाद उसे कमरे से बाहर निकाला गया. अपहरणकर्ता अमित कुमार ने बताया कि धनंजय कुमार दोस्त है. हमने उसे दो लाख बहन को परीक्षा में पास कराने के लिए 2017 में दिया था. हमारी बहन जब परीक्षा में पास नहीं हुई, तो हमने धनंजय कुमार से पैसा मांगा, लेकिन वह हमें पैसा नहीं लौटा रहा था. तब हम अपने सहयोगी रविश मुंडा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धनंजय कुमार को रामगढ़ बुलाया और उसे कुलदीप साव के मकान में रखा. धनंजय कुमार को डरा कर उसके मोबाइल से पचास हजार अपने खाता में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया. बैग में रखी राशि को भी ले ली. इसके बाद कुछ काम के लिए मकान से बाहर चला गया. धनंजय ने किसी प्रकार अपने को किडनैप होने की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने अपहरणकर्ता सलीमपुर दक्षिणवारी टोला, पटना निवासी अमित कुमार व सांडी कोयरी टोला मांडू निवासी रविश मुंडा को पकड़ लिया. रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी दल में शामिल लोग : छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि सह प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि जॉनी कुमार, पुअनि नागेंद्र सिंह आजाद, पुअनि उपेंद्र कुमार, सअनि सुजीत सिंह, आरक्षी निकेत कुमार, सैप आरक्षी मृत्युंजय कुमार, सुशील कुमार रामगढ़ रिजर्व गार्ड शामिल थे. एसपी ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में पैनल बोर्ड में लगे तार की चोरी करने के लिए घुसे संदिग्ध आरोपी को भी न्यायालय में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों ने पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्त वेस्ट बोकारो 12 नंबर चौक घाटो निवासी हामिद खान है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है