गिद्दी (हजारीबाग). अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी के निर्देश पर जीएम यूनिट व सिरका परियोजना के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को सिरका कोयला स्टॉक में छापामारी की. इस दौरान लगभग चार टन कोयला जब्त किया गया. सुरक्षाकर्मियों की संख्या बल देख कर कोयला चुराने वाले लोग वहां से भाग गये. जीएम यूनिट के प्रभारी सुरक्षाकर्मी भैयालाल मरांडी ने कहा कि कोयला चुराने वालों में अधिकांश लोग बुधबाजार के हैं. परियोजना में शिफ्ट चैंज होता है. इस दौरान लगभग 100-150 की संख्या में लोग कोयला स्टॉक पहुंच जाते हैं और उत्पादित कोयला चोरी कर भाग जाते हैं. अरगड्डा क्षेत्र में लगभग 200 होमगार्ड के जवान हैं. अधिकांश होमगार्ड के जवान चुनाव ड्यूटी पर है. इसका फायदा लोग उठा रहे हैं. कोयला चोरी से सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. छापामारी अभियान में चरण, होपना, भानु कुमार, मनबाबू नायक, संजीत कुमार, अजय कुमार साव, सूरज कुमार, रमेश, सुरेश, फिरोज कुजूर, अजय कुमार शामिल थे. गिद्दी सी परियोजना में कोयला चोरी पर अंकुश लगाया गया है, लेकिन सिरका में नहीं थम रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है