16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में तोयरा से 100 मीट्रिक टन कोयला जब्त

::::छापामारी में तोयरा से 100 मीट्रिक टन कोयला जब्त

मांडू. जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने गुरुवार की रात मांडू थाना क्षेत्र के तोयरा में छापेमारी कर करीब 100 मीट्रिक टन स्टीम कोयला जब्त किया. जब्त कोयला को मांडू पुलिस और सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में जेसीबी मशीन से ट्रक में लोड कर तोपा परियोजना पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक को मांडू थाना क्षेत्र के तोयरा में कोयला तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला जमा करने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने गठित टीम के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया. टीम ने छापेमारी कर उक्त स्थल से कोयला को जब्त किया. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मांडू थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था. तोयरा क्षेत्र में कुलेश्वर नामक युवक कोयले का अवैध कारोबार कर रहा था. क्षेत्र के चिमनी ईंट भट्ठा और दर्जनों बंगला ईंट भट्ठा के संचालकों द्वारा ईंट बनाया जा रहा है. ईंट भट्ठा का संचालन अवैध उत्खनन के कोयले से होता है. क्षेत्र के ईंट भट्ठा में अवैध उत्खनन का कोयला ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, साइकिल और अन्य वाहनों से पहुंचाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें