Loading election data...

उत्पाद विभाग ने छापामारी कर जब्त की शराब, पांच पर मामला दर्ज

उत्पाद विभाग ने छापामारी कर जब्त की शराब, पांच पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, गोला

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार को उत्पाद विभाग ने गोला प्रखंड के कमता में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कमता की भैरवी नदी के किनारे संचालित अवैध शराब भट्ठियों में छपामारी की. यहां से 50 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब एवं 1000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. इस संबंध में उत्पाद विभाग ने कमता निवासी निवासी संतोष साव, कृष्ण जीवन साव, उमेश साव, काली साव एवं मनसु साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. छापामारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अमित, सशस्त्र गृहरक्षक के जवान विनय सिंह, कमलेश कुमार शामिल थे. गौरतलब हो कि इससे पहले भी गोला पुलिस ने उक्त गांव में छापामारी की थी, लेकिन कार्रवाई के एक-दो दिन में पुन: अवैध शराब का कारोबार शुरू हो जाता है. बताया जाता है कि यहां से व्यापक पैमाने पर अवैध शराब बना कर आसपास के दर्जनों गांव में सप्लाई की जाती है. यह कारोबार वर्षों से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version