रेलवे बोगी से चावल लूट मामले में चार को किया गिरफ्तार
रेलवे बोगी से चावल लूट मामले में चार को किया गिरफ्तार
कुजू. हजारीबाग से बरकाकाना जाने वाले रेल मार्ग के बरवाटांड़ में बोगियो से चावल लूटे जाने के मामले में आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि आठ मई को चावल लेकर जा रहे ट्रेन की इंजन में अचानक कुछ खराबी आ गयी. इसके कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए बरवाटांड़ के पास रोकना पड़ा. जैसे ही लोगों को ट्रेन में चावल लोड होने की सूचना मिली, लोग दो बोगियों को खोल कर करीब 115 बोरा चावल लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने सरैयाटांड़ व बरवाटांड़ में छापामारी अभियान चलाकर 60 से 70 बोरा चावल को बरामद कर लिया. चार लोग सरैयाटांड़ निवासी गोरख रजवार, बरवाटांड़ निवासी पच्चू रजवार, भूषण रजवार, सोधन रजवार को गिरफ्तार कर डालटनगंज स्थित न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नौ नामजद लोग व करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अभियान में निरीक्षक प्रभारी एके सिंह, उप निरीक्षक रंजय कुमार, सउनि सुधीर कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है