छठ महापर्व में घर वापसी पर बना शॉट फिल्म हुआ वायरल, पसंद कर रहे हैं लोग

शॉट फिल्म हुआ वायरल, पसंद कर रहे हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:34 PM
an image

कुजू. छठ महापर्व लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यह पर्व पहले बिहार में पूर्ण रूप से मनाया जाता था, लेकिन अब तो इसका दायरा काफी बढ़ गया है. अब यह पर्व झारखंड ही नहीं, बल्कि देश -विदेश में भी मनाया जाना लगा है. इस पर्व के प्रति लोगों की आस्था इतनी है कि बाहर रहने वाला व्यक्ति भी छठ पर्व में घर लौट आता है. इसी परिदृश्य पर स्थानीय युवकों ने 17 मिनट की लघु और मार्मिक हिंदी शॉर्ट फिल्म बनायी है. यह फिल्म खूब वायरल हो रही है. फिल्म सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है.

फिल्म में छठ के महत्त्व को दर्शाया गया है : युवकों ने लघु फिल्म का नाम छठ पर्व पर घर वापसी दिया है. कहानी की शुरुआत फग्गू रिक्शा वाला से होती है. वह अपनी मेहनत की कमाई छठ पर्व के लिए घर भेजने जा रहा है, लेकिन उसका सामना एक ऐसी दुर्घटना से होता है, जिसमें वह अपनी सारी कमाई गवां बैठता है. वह अपनी परिस्थिति का वर्णन कर अपने परिवार से छठ पर्व पर घर नहीं आने और पैसे भेजने में असमर्थता जाहिर करता है. अपनी इस व्यथा को मन ही मन छठ माई को सुनाता है. सब कुछ उनके भरोसे छोड़ कर फिर से अपने कार्य में जुट जाता है. माता की कृपा से उस रिक्शे वाले के साथ कुछ अविश्वसनीय चमत्कार होता है. इसके कारण वह घर जाने में सफल हो जाता है. गौरतलब हो कि रामगढ़ जिले में रहने वाले मुकेश शाह, बबलू शर्मा, विमल शर्मा, राजू, विनय वर्मा, आजाद, भरत, सौरव मिश्रा ने यह फिल्म बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version