छावनी परिषद की बैठक में 22 एजेंडाें को मंजूरी
छावनी परिषद की बैठक में 22 एजेंडाें को मंजूरी
रामगढ़. छावनी परिषद की बैठक शनिवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय चंद्र कंडपाल ने की. बैठक में विधायक ममता देवी भी मौजूद थीं. बैठक में 22 एजेंडों पर विचार कर उन्हें मंजूरी दी गयी. बैठक में अगस्त, सितंबर व अक्तूबर माह के लेखा -जोखा को मंजूर किया गया. बैठक में भवन म्यूटेशन के 10 आवेदन को मंजूरी दी गयी. बैठक में भवन निर्माण के छह नक्शे, वार्ड सात के बुजुर्ग जमीरा की छापा बस्ती स्थित तालाब जीर्णोद्धार के लिए 40 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी. परिषद से संचालित सभी पब्लिक टॉयलेट को ठीक करने, नयीसराय, सौदागर मुहल्ला, गोला रोड पारसोतिया, दुसाध टोला, वार्ड छह के गणिनाथ मंदिर के पीछे नालियों पर स्लैब-चैनल लगाने की मंजूरी दी गयी. जलापूर्ति के लिए मेन रोड से तनिष्क शो रूम तक व नयीसराय में डॉ सरफराज आलम के घर से मो इजाज के घर तक नयी पाइप लाइन लगाने की मंजूरी दी गयी. शहर के विभिन्न सार्वजनिक नलों के पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्टैंड पोस्ट के निकट शॉक पीट बनाने का निर्णय लिया गया. परिषद संचालित शहर के सभी प्याऊ को ठीक करने काे कहा गया. छावनी जेनरल अस्पताल के डेंटर केयर सेंटर के लिए उपकरण व वेटिंग चेयर खरीदने काे कहा गया. विधायक ममता देवी का किया गया स्वागत : बैठक में परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय चंद्र कंडपाल व सीइओ अनंत आकाश ने विधायक ममता देवी का स्वागत किया. बैठक में ममता देवी ने वार्ड दो, तीन व आठ में जलापूर्ति समस्या को दूर करने को कहा. शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर के विकास व सुंदरीकण के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर उनकी राय ली जाये. ममता देवी ने कहा कि शहर के विकास के लिए वह छावनी परिषद को सहयोग करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है