तेज रफ्तार टेंपो पलटने से बच्चे की मौत

शादी समारोह से लौट रहे टेंपो (जेएच01टी-1568) के पलटने से उसमें सवार चार वर्षीय बच्चे आयूष कुमार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:46 PM

पतरातू. शादी समारोह से लौट रहे टेंपो (जेएच01टी-1568) के पलटने से उसमें सवार चार वर्षीय बच्चे आयूष कुमार की मौत हो गयी. जबकि टेंपो सवार उसके पिता राजू महतो, मां काजल देवी के अलावचा अर्जुन कुमार, जगमोहन महतो, अंजु देवी घायल हो गये. घटना पतरातू वीणा टॉकिज के समीप घटी. टेंपो सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद रजरप्पा से बुढ़मू अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार टेंपो एक बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गयी. सूचना पर पहुंची पतरातू पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव व टेंपो को कब्जे में ले लिया है.

रामगढ़. रामगढ- रांची फोरलेन मार्ग के चुट्टूपालू घाटी में रविवार की देर रात लोहे का एंगल लदा एक ट्रेलर (टीएन88सी5951) का ब्रेकफेल हो गया. ब्रेकफेल होने के कारण ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया. इसके बाद सडक के बीच बने डिवाइडर से टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया. घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल रामगढ भेजा गया. दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. साथ ही आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. ब्रेकफेल होने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर काफी तेजी से घाटी उतर रहा था. लेकिन ट्रेलर के चालक सूझ–बुझ का परिचय देते हुए घाटी में आगे–पीछे चल रहे कई वाहनों को अपनी चपेट में आने से बचाया. बाद में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर बीच सडक पर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार साहू पुलिस बल के साथ घाटी पहुंचे और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को बीच सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारु कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जा में ले लिया है.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version