मतदान को लेकर बच्चों ने अभिभावकों को लिखा पत्र
लोकसभा आम चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर रचनात्मक तरीके से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.
वोट देने से विकास होगा, अच्छी सरकार मिलेगी
फोटो फाइल 29आर-बी : अभिभावकों को लिखे पत्र का दिखाते छात्र-छात्रा.रामगढ़. लोकसभा आम चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर रचनात्मक तरीके से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में विशेष पहल के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने को लेकर पत्र लिखा जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिन बच्चों द्वारा प्रभावी तरीके से अपने अभिभावकों को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने को लेकर पत्र लिखा जा रहा है. उनके पत्र को जिला प्रशासन रामगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझ कर आगामी लोकसभा आम चुनाव में बिना किसी भय, लोभ अथवा किसी भी चीज के प्रभाव में आये बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है