होटल वेव्स में हुई 40 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

होटल वेव्स में हुई 40 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:50 PM
an image

रामगढ़. लोहार टोला स्थित होटल वेव्स के संचालक संजीव चड्ढा के आवास से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी. इसमें चोरों को 20 लाख रुपये नकद सहित जेवरों व चांदी के सिक्के हाथ लगे थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश के सागर निवासी आनंद धानक को गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ पुलिस की जांच में मिले साक्ष्य के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस को बताया गया. इसके बाद मध्यप्रदेश की पुलिस ने आनंद धानक को उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से बड़ा बैग भी जब्त किया है. रामगढ़ से गयी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. इस मामले में होटल संचालक संजीव चड्डा ने अपने होटल में काम करनेवाले पूर्व कर्मी आनंद धानक को प्राथमिक आरोपी बनाया था. इसी आधार पर घटना के समय की सीसीटीवी को खंगालते हुए व अन्य साक्ष्यों को लेकर पुलिस ने इस घटना के अनुसंधान को आगे बढ़ाया. इसी आधार पर मध्यप्रदेश की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. बताया गया कि घटना के दिन गुरुवार को होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्ढा अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए रांची गये थे. होटल वेव्स के ऊपरी तल्ले में उनके आवास में छत के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया. घर का दरवाजा, अलमारी, वॉल लॉकर तोड़ कर नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली. बताया जाता है कि तीन लोग सीसीटीवी में संदेहास्पद रूप से देखे गये थे. पुलिस पकड़े गये अभियुक्त को लेकर रामगढ़ के लिए रवाना हो गयी है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रामगढ़ लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version