20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर एवं पैसा चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत

जेवर एवं पैसा चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत

गोला. गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह निवासी सेवानिवृत्त एएसआइ के मकान से पिछले दिन जेवर एवं पैसे की चोरी की घटना हुई थी. इसका उद्भेदन करने में गोला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में शनिवार को गोला थाना में प्रेस वार्ता कर इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर की रात में कुसुमडीह निवासी रामनिवास सिंह के मकान से लगभग 30 लाख रुपये के सोने एवं चांदी के जेवरात एवं 32 हजार रुपये नकद की चोरी हुई थी. मामला दर्ज होने के बाद एसपी के आदेश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से मामले का उद्भेदन किया. इस संबंध में रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी गोस्वामी मुहल्ला निवासी मनोहर गोस्वामी (27 वर्ष ), शेखर वैद्य (22 वर्ष) कुंडलपाड़ा डाबर मोड़, पश्चिम बंगाल एवं धीरज नायक उर्फ खैनी (28 वर्ष) छोटकी लारी निवासी को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रत्युक्त हथियार एवं मकान में चोरी के कुछ सामान को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के सामान चितरपुर के एक सोनार के पास बेचते थे. पुलिस ने बताया कि इन लोगों का गैंग रामगढ़, रांची एवं पश्चिम बंगाल क्षेत्र में सक्रिय है. उन्होंने बताया कि चार लोगों का एक गैंग है, जो बाइक से क्षेत्र में घूमकर रेकी करता है. बंद मकान को टारगेट किया जाता है. पुलिस ने बताया कि सोना खरीदने वाले सोनार एवं इनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने उनके पास से दो स्मार्टफोन, ताला तोड़ने वाले दो लोहे के साबल, चोरी के बर्तन एवं कपड़े को बरामद किया है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, एसआइ कुमार प्रभात रंजन एवं तकनीकी शाखा टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. गौरतलब हो कि 25 दिसंबर 2024 को वेस्ट बोकारो घाटो में भी बंद मकान में चोरी की घटना हुई थी. सात एवं 12 जनवरी को कुजू थाना क्षेत्र में सोना, चांदी, कांसा के बर्तन एवं पैसे की चोरी की गयी थी. सोना, चांदी व कीमती सामान की ही करते थे चोरी : चोरों ने पुलिस को बताया कि इनका गैंग सिर्फ सोना, चांदी, कांसा बर्तन, कीमती कपड़े व सामान एवं पैसे की ही चोरी करता था. पुलिस ने बताया कि एक चोर ने बताया कि वह अपने ससुर के कहने पर पहली बार चोरी करने के लिए गया था. इसमें उसे 90 हजार रुपये मिले थे. इसमें अपने ससुर को 20 हजार रुपये दिया था. शेष 70 हजार रुपये में से कुछ कर्ज चुका दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें