Loading election data...

वेस्ट बोकारो ओपी के दो चोरी मामले का उद्भेदन

चोरी का किया उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:53 PM
an image

रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में एसपी डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इसमें एसपी ने वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग चोरी के मामले का खुलासा किया. बताया कि डीएवी स्कूल, घाटो के स्टोर रूम व बंजी के एयरटेल टावर में चोरी के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पहली घटना डीएवी स्कूल के स्टोर रूप में चार अप्रैल को हुई थी. स्टोर रूम से चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की थी. इस मामले में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. सोम कुमार उर्फ बजरंगी व जाहिद खान उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि सोम कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारा मोड़ का निवासी है. वह वर्तमान में वेस्ट बोकारो में ही बोरिंग कैंप कच्चा क्वार्टर में रह रहा था. उसका साथी जाहिद भी कच्चा क्वार्टर 12 नंबर चौक मस्जिद के पीछे रहता था. उन लोगों ने स्कूल कैंपस से फेंसिंग स्पूल, फेसिंग स्कोर बोर्ड, धनुष-तीर, पंखे की चोरी की. चोरी के सामान को बरामद भी कर लिया गया है. बंजी गांव में लगे एयरटेल टावर से कंपनी के ही ड्राइवर शशिकांत करमाली ने सुरक्षाकर्मी को धमका कर लूटपाट की थी. शुक्रवार की रात हुई इस घटना के बाद तत्काल पुलिस ने छापेमारी शुरू की. पुलिस ने एयरटेल कंपनी के ही वाहन चालक भेलगढ़ा निवासी शशिकांत करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में शशिकांत करमाली ने इसमें संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गयी. छापामारी अभियान में एसडीपीओ, पुनि सुरेश लिंडा, पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि रंजीत कुमार, पुअनि संजय बेदिया, सअनि राजेश राय व सशस्त्र बल शामिल थे.
Exit mobile version