18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनाये गये छह चेकनाके

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनाये गये छह चेकनाके

प्रतिनिधि, रामगढ़हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में होने वाले नामांकन को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि हजारीबाग लोकसभा में पांचवें चरण में होने वाले निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, हजारीबाग ने नामांकन को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, हजारीबाग की निर्वाची पदाधिकारी होंगी. अभ्यर्थी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग के कार्यालय कक्ष अथवा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग सदर के शैलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन की आखिरी तिथि तीन मई को है. स्क्रूटनी की तिथि चार मई, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख छह मई और मतदान की तिथि 20 मई है. मतगणना छह जून को संपन्न होगी. उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर रामगढ़ जिले में प्रवेश करने के लिए निर्धारित अलग-अलग सीमाओं पर कुल छह चेकनाका बनाये गये हैं. इनमें पुंदाग टोल प्लाजा के समीप एक, पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ व खलारी रोड में एक-एक, गोला प्रखंड अंतर्गत चौपादारू में एक, दुलमी प्रखंड में कुल्ही क्षेत्र में एक तथा मांडू प्रखंड अंतर्गत मांडू थाना के समीप एक चेकनाका स्थापित किये गये हैं. सभी चेकनाकों पर स्टेटिक सर्विलांस दलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फ्लाइंग स्क्वायड दल के माध्यम से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य 20 अप्रैल को पूरा कर लिया गया है. रामगढ़ महाविद्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. रामगढ़ जिले में महिलाओं द्वारा संचालित कुल 14 मतदान केंद्र, दिव्यांगों द्वारा संचालित छह मतदान केंद्र तथा विशेष थीम रामगढ़ की विशेषता, संस्कृति, सोहराय चित्रकला आदि से संबंधित छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मतदाता ना छूटे, इसी उद्देश्य के साथ रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की :

रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को मताधिकार करने के प्रति जागरूक करने को लेकर चिट्ठी आई है कार्यक्रम, विशेष पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, जिले के विभिन्न प्रतिष्ठान के साथ-साथ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी रामगढ़ जिले में शत -प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें