आइजी बोकारो रेंज की बैठक में विस चुनाव की तैयारी पर विमर्श

आइजी बोकारो रेंज की बैठक में विस चुनाव की तैयारी पर विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:40 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के माइकल एस राज की अध्यक्षता में अंतर जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में बोकारो के आइजी माइकल एस राज ने सभी पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने, जिले में पोक्सो, बलात्कार, लूट, डकैती, साइबर क्राइम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एनडीपीएस, गृहभेदन, वाहन चोरी, अपराधकर्मी, संगठित अपराध से संबंधित लंबित कांड के त्वरित निष्पादन व अपराध पर अंकुश लगाने, विधि-व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन का निर्देश दिया. जिले में लंबित विभागीय कार्यवाही, विभागीय जांच, पेंशन मामला का त्वरित निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, न्यायालय, न्यायाधीशों व उनके आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया. बैठक में हजारीबाग के डीआइजी सुनील भास्कर, डीआइजी कोयला क्षेत्र बोकारो के सुरेंद्र कुमार झा, धनबाद के एसएसपी, रामगढ़ के एसपी अजय कुमार, बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश, कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह, हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह, चतरा के एसपी विकास कुमार पांडेय, गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार, धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version