सीआइडी ने जालसाजी के आरोप में किया गिरफ्तार

जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:07 PM
an image

घाटोटांड़. सीआइडी की टीम ने शुक्रवार अहले सुबह वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के सहयोग से झारखंड 15 नंबर में छापामारी कर जालसाजी के मामले में संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया. सूदखोरी व बैंक से लोन दिलाने के कारोबार में शामिल संजय गुप्ता पर जालसाजी कर सीसीएल कर्मी बलदेव बेदिया से पैसा हड़पने का आरोप है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लइयो में रहने वाले पीड़ित सीसीएल कर्मी बलदेव बेदिया ने संजय गुप्ता से सूद ( ब्याज) पर पैसा लिया था. सूत्रों के मुताबिक रेगुलर ड्यूटी नहीं कर पाने के कारण वह पैसा वापस कर पाने में असमर्थ था. ऐसे में पैसा वसूलने के लिए संजय गुप्ता द्वारा बैंक से लोन दिलाने वाले गिरोह पतरातू के एजेंट कमल सिंह व अन्य के साथ मिल कर लोन दिला कर पैसा निकालने की योजना बनायी गयी. योजना के मुताबिक, बलदेव बेदिया के नाम पर लोन करा कर पैसे की जालसाजी की गयी. आरोप के मुताबिक, बलदेव बेदिया के नाम पर लोन पास करा कर इन लोगों ने पैसा ले लिया. इसकी शिकायत बलदेव बेदिया की पत्नी सुनीता देवी ने सीआइडी में कर न्याय की गुहार लगायी थी. इस पर करवाई करते हुए सीआइडी की टीम ने शुक्रवार अहले सुबह वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के सहयोग से छापामारी कर संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर रांची ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version