..घर के अंदर सरना झंडा की आकृति दिखने का दावा
रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड नंबर सात पोचरा गांव में पहलू करमाली के घर सरना झंडा की आकृति चर्चा का विषय बना हुआ है.
फोटो फाइल 6आर-ई : धर्मगुरु के साथ समाज के लोग. बरकाकाना. रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड नंबर सात पोचरा गांव में पहलू करमाली के घर सरना झंडा की आकृति चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे आस्था से जोड़ कर पूजा-अर्चना कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार आयुष करमाली अपने घर के अंदर प्रवेश करने पर सरना झंडे की आकृति दिखी. जिसे देख कर युवक के द्वारा परिजनों व आस-पास लोगों को सरना झंडा की आकृति दिखने की बात बतायी. सरना झंडे की आकृति बात धीरे-धीरे फैल गयी तथा उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना धर्म गुरु संदीप टोप्पो को दी गयी. धर्मगुरु संदीप टोप्पो ने भी झंडे की आकृति देखा तथा धर्मगुरु ग्रामीणों के साथ परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की. उसके बाद गांव के पहान सन्नी मुंडा, भरत करमाली गोडायत के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर आवासीय परिसर में झंडा लगाने की बात कही गयी. धर्मगुरु ने कहा कि पांच दिनों तक पूजा-पाठ चलेगा. इसके बाद तीन-चार गांव के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना कर झंडा स्थापित किया जायेगा. मौके पर सरना पड़हा प्रार्थना सभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटे लाल करमाली, झारखंड प्रार्थना सभा के सुरेंद्र उरांव, भारत करमाली राजकिशोर मुंडा, तौसित करमाली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है