अधिकारियों ने किया क्लासिक इंजीकॉन का निरीक्षण

अधिकारियों ने किया क्लासिक इंजीकॉन का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:52 PM

दुलमी. दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव स्थित क्लासिक इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार शाम विधायक समेत अधिकारियों की टीम पहुंची. टीम में रामगढ़ माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, दुलमी सीओ किशोरी यादव, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. इस दौरान यहां अधिकारियों ने फैक्ट्री में चिप्स, बालू, जीएसबी (डस्ट), बोल्डर सहित कई चीजों की जांच की. अधिकारियों ने माइनिंग से संबंधित कागजात दिखाने को कहा. फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि कागजात हेड ऑफिस में है. माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि यह हॉटमिक्स प्लांट है. यहां बालू, चिप्स व बोल्डर मिला है. कंपनी को नोटिस भेज कर कागजात प्रस्तुत करने को कहा जायेगा. उधर, अधिकारियों की टीम ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जरियो स्थित पत्थर खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.

व्यापक पैमाने पर किया गया है भंडारण : विधायक : विधायक ममता देवी ने पत्रकारों से कहा कि सोमवार रात ओवरलोड चिप्स लदे छह हाइवा पकड़ाये हैं. अधिकारियों की पूछताछ में चालकों ने बताया कि चिप्स को क्लासिक इंजीकॉन, सिकनी पहुंचाया जा रहा था. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर रजरप्पा और गोला थाना, दुलमी और चितरपुर अंचल और खनन विभाग के अधिकारियों ने यहां निरीक्षण किया. यहां आने के बाद पता चला कि यहां अवैध रूप से बालू व चिप्स बोल्डर का बड़े पैमाने पर भंडारण है. विधायक ने बताया कि अधिकारियों ने इससे संबंधित कागजात मांगे, तो फैक्ट्री के कर्मियों ने बताया की रांची स्थित हेड ऑफिस में कागजात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version