14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..केओसीपी परियोजना के बंद खदान हुआ चालू, हर्ष

सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना का कोयला उत्पादन करीब पांच से छह साल से इनवायरमेंट क्लीयरेंस सहित कई मुद्दा को लेकर बंद था.

फोटो 17 केदला 1 खदान चालू कराने के मौके पर मौजूद जीएम व अन्य केदला. सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना का कोयला उत्पादन करीब पांच से छह साल से इनवायरमेंट क्लीयरेंस सहित कई मुद्दा को लेकर बंद था. जिसके कारण खदान से कोयला उत्पाद ठप था. परियोजना में कोयला उत्पादन छोड़ बाकी अन्य काम हो रहा था. इसे लेकर क्षेत्र में मायूसी का माहौल व्याप्त हो गया था. बुधवार को प्रबंधन ने पीट ऑफिस में विधिवत पूजा अर्चना कर परियोजना का पुराना खदान का कार्य चालू कर दिया. प्रबंधन को खदान चलाने के लिये इनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गया है. इस खबर से ग्रामीण व यहां के लोगों में हर्ष का महौल व्याप्त है. मौके पर जीएम केके सिन्हा ने कहा कि खदान का काम चालू हो गया है. पुराना खदान में अभी काफी मात्रा में कोयला पर्याप्त है. जल्द ही खदान से कोयला निकला शुरू हो जायेगा. यह परियोजना पूर्व के तरह चलेगा. परियोजना में आने वाली सभी समस्या दूर हो जायेगा. गौरतलब हो कि परियोजना से कोयला उत्पादन ठप होने से यहां के ट्रक मालिका व छोटे व्यवसाय कर रहे लोगों को रोजगार पर गहरा असरा पड़ा था. कई ट्रक मालिकों को रोजगार नहीं मिलने पर गाडी. किस्ती के कारण खीचा गया. कई लोगों ने ट्रक बेच दिया. दुकानदारों का रोजगार शून्य हो गया था. कई लोगों ने रोजगार के लेकर बाहर प्लान कर गये थे. खदान चालू होने से रोजगार की नयी किरण लोगों को दिखा है. यहां के विभन्न दल के नेता व ग्रामीणों ने प्रबंधन को बधाई दी है. मौके पर पीओ एसके त्रिवेदी, सुरक्षा अधिकारी गोर्वधन मिस्त्री, भूदेव महतो, बालेश्वर तुरी, सहिम सीसीएल के कई अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें