Loading election data...

झारखंड की माटी की चोरी करने की हो रही साजिश : हेमंत सोरेन

झारखंड की माटी की चोरी करने की हो रही साजिश : हेमंत सोरेन

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:57 PM

दूसरे चरण में होगा विधानसभा का चुनाव दुलमी/रजरप्पा. दुलमी बाजार टांड़ में मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में चुनावी सभा हुई. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी शामिल हुए. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि हमारी लड़ाई उद्योगपतियों व व्यापारियों से है. महाराष्ट्र में भी चुनाव हो रहा है, लेकिन यह लोग वहां नहीं जा रहे हैं. एनडीए के लोग झारखंड की खनिज संपदा पर गिद्ध दृष्टि डाले हुए हैं. यह लोग रोटी, बेटी और माटी बचाने के लिए नहीं, झारखंड की माटी और रोटी चोरी करने के लिए आये हुए हैं. झारखंड के लोग न बटेंगे और न ही कटेंगे. भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड में पहली बार सरकार के कार्यकाल के एक माह पहले चुनाव कराया जा रहा है. एनडीए के लोग 450 में गैस सिलिंडर देने की बात कर रहे हैं, लेकिन असम, बिहार और ओड़िशा में कितने में गैस सिलिंडर मिल रहा है. यह बताया जाना चाहिए. गांवों में आज भी गरीबी है. लोगों को बिजली बिल भरने और बच्चों को पढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है. हमारी सरकार ने बिजली बिल माफ किया. झारखंड की बेटियों को पढ़ाने की जिम्मेवारी सरकार की होगी. रामगढ़ में ममता देवी को विजयी बना कर राज्य में अबुआ सरकार बनायें. प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि वे लोग परिवारवाद की बात कर रहे हैं, जिनके परिवार से पति-पत्नी, भाई और मौसा चुनाव लड़ रहे हैं. यह लोग सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं. सभा को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. संचालन जिला सचिव विनोद कुमार महतो ने किया. मौके पर विधानसभा प्रभारी नरेश वर्मा, बजरंग महतो, जनार्दन पाठक, सुधीर मंगलेश, अमित महतो, प्रदीप महतो, प्रकाश करमाली, संतोष सोनी, विनय मुन्ना, आलम अंसारी, शंकर करमाली, मानिक पटेल, हीरालाल महतो, अजीत करमाली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version