19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार की अब विदाई होने वाली है : सुदेश महतो

हेमंत सरकार की अब विदाई होने वाली है : सुदेश महतो

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. पूरे झारखंड में फल व फूल का माहौल है. आम जनता से एनडीए प्रत्याशियों को फूल-फल का आशीर्वाद मिल रहा है. हेमंत सरकार ने पांच वर्षों तक झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. सरकार की अब विदाई होने वाली है. श्री महतो शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के बलसगरा मैदान में एनडीए प्रत्याशी तिवारी महतो के पक्ष में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जनहित का हमारा संकल्प पत्र जनता के बीच है. हमारा संकल्प दीदी के सम्मान का है. हमारी तैयारी महिलाओं को सहयोग देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की भी है. हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. झारखंड में एनडीए सरकार ने महिलाओं को एक रुपये में रजिस्ट्री की सुविधा दी थी, लेकिन हेमंत सरकार ने इसे बंद कर दिया है. हमारा संकल्प हर खेत में मुफ्त पानी व बिजली की है. वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन एक हजार से बढ़ा कर हर माह 2500 रुपये किये जायेंगे. सास, ससुर की पेंशन चार माह से रोक कर हेमंत सरकार बहू को दे रही है. इससे घर-घर में लड़ाई हो रही है. बैंक पासबुक की तरह लैंड पासबुक देने की हमारी तैयारी है. इशारों-इशारों में जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो व मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की आलोचना की. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को विजयी बनाने की अपील की. मांडू विस क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी तिवारी महतो ने मांडू विधायक की आलोचना की. सभा में विजय कुमार साहू, पुरुषोत्तम पांडेय, सर्वेश कुमार सिंह, गुड्डू यादव, कुमेश्वर महतो, रीमा कुमारी, भुवनेश्वर महतो, विनोद किस्कू, वकील महतो ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. इसकी अध्यक्षता बसंत प्रजापति ने की. संचालन दिवाकर महतो ने किया. सभा में सोनोका देवी, करुण कुमार सिंह, नरेश महतो, मुखिया उमेश करमाली, सुदर्शन भुइयां, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, पच्चू भुइयां, वृजकिशोर पाठक, दीपक झा, राजदीप प्रसाद, रामभजन लाल महतो, पूर्णिमा हांसदा, बिरजू साव, गिरजा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, खेमलाल यादव, संजीत पटेल, मोहनलाल महतो, रीझुनाथ चौधरी, राजकुमार, पवन साहू, सुरेश केशरी, रॉकी सिंह, ऋषि दास, शिवनंदन, राजेंद्र साहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें