गिद्दी (हजारीबाग). विकास कार्यों को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ कमलकांत वर्मा ने की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया. बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास को 31 दिसंबर तक पूरा करने पर जोर दिया गया. बैठक में कहा गया कि कार्य में जो भी लापरवाही बरतेंगे. उन पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित लाभार्थियों का सत्यापन 31 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया गया. शीतलहर से बचने के लिए सभी ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. बैठक में अजीत तिवारी, सुरेंद्र कुमार, प्रभु नारायण सिंह, अमित सिंह, अजय कुमार ठाकुर, हरिहर प्रसाद, पुष्पा कुमारी, मनबोध महतो, मंजीत कुमार सिंह, लालबहादुर महथा, शक्तिराम बेदिया, तूफानी राम, प्रमोद कश्यप, निशा कुमारी, अरुण यादव, देवेंद्र कुमार, जगरनाथ महतो, अर्जुन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है