पतरातू. पतरातू थाना के निकट स्थित शाह कॉलोनी गांधी स्मारक से लेकर पीटीपीएस पोस्ट ऑफिस तक दिन भर सड़क जाम के कारण लोग काफी परेशान हैं. स्थिति यह है कि स्थानीय लोग बच्चों को भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचा पा रहे हैं. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छोटे-बड़े सभी वाहनों को जाम में फंसना पड़ता है. जाम से किसी तरह बच कर निकलने के चक्कर में लोग स्थानीय कॉलोनियों के रास्ते का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. वाहनों की रफ्तार तेज रहती है. इससे कॉलोनीवासी भी दुर्घटना की आशंका से घिरे रहते हैं. पतरातू में सड़क जाम का संकट कोयला ट्रांसपोर्टिंग व निर्माणाधीन पीवीयूएनएल प्लांट के लिए उपकरण लेकर आने वाले ट्रकों के कारण उत्पन्न हुआ है. गिट्टी व बालू वाले वाहन भी समस्या को और बढ़ा रहे हैं. लगातार सड़क जाम लगने के कारण लोगों के समक्ष रोजमर्रा के कार्यों में भी परेशानी हो रही है. बताया गया कि बालूमाथ से बरकाकाना रेलवे साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा से कोयले की ढुलाई पतरातू क्षेत्र होकर हो रही है. दूसरी ओर, निर्माणाधीन पावर प्लांट को लेकर उपकरण समेत अन्य सामग्री लेकर आनेवाले ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा कर देने से भी जाम की समस्या गंभीर हुई है. प्रतिदिन सड़क जाम से परेशान हो रहे लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. प्रशासन भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जाम की इस समस्या को दूर नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग आंदोलन करते हुए वाहनों की आवाजाही रोक देंगे. इधर, जानकारों का कहना है कि कोयला लदे हाइवा के गुजरने के लिए यह रूट निर्धारित नहीं है, लेकिन संबंधित ट्रांसपोर्टर द्वारा डीजल बचाने के मकसद से हाइवा को डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है