बांग्ला नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम

रामगढ़ बंगाली एसोसिएशन के तत्वावधान में जेपी जैन मेमोरियल हॉल लायंस क्लब के सभागार में बांग्ला नववर्ष को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:46 PM
an image

फोटो फाइल 20आर-सी: सामूहिक रूप से आधुनिक बांग्ला गीतों को प्रस्तुत करते कलाकार. कुरीतियों को मिटाने के लिए बंगाली समाज को होना होगा जागरूक : देवांशु साहा रामगढ़. रामगढ़ बंगाली एसोसिएशन के तत्वावधान में जेपी जैन मेमोरियल हॉल लायंस क्लब के सभागार में बांग्ला नववर्ष को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन झारखंड बंगोली युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दत्ता व जिलाध्यक्ष देवांशु साहा ने संयुक्त रूप से किया. नववर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवांशु साहा ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बंगाली समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए जागरूकता की बात कही. एसोसिएशन के भास्कर दत्ता ने भी समाज के उत्थान के लिए लोगों से सहभागिता निभाने की बात कही. बाद में रांची के अद्वितीय म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आधुनिक बंगला व रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर बंगाली समाज के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. वहीं कलाकारों ने बंगला गीतों पर आकर्षक रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ बंगोली एसोसिएशन के सचिव तानिया कोनार ने किया. मौके पर श्रमिष्ठा दत्ता, बोनाश्री साहा, राहुल बनर्जी, एम आर पान, जयंत सेन गुप्ता, रामचंद्र, कानू दास, वरुण विश्वास, अनन्या मुखर्जी, तुहीन नायक, प्रियनाथ मुखर्जी, संजय दत्त सहित बंगाली समाज के दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

Exit mobile version