आउटसोर्सिंग कंपनियों में होगी शत -प्रतिशत भागीदारी
आउटसोर्सिंग कंपनियों में होगी शत -प्रतिशत भागीदारी
भुरकुंडा. सौंदा बस्ती में शुक्रवार को सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता दयानंद प्रसाद ने की. संचालन अंबर कुमार ने किया. बैठक में सेल संचालन समिति के विस्तार, समिति की मजबूती, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने व आर माइनिंग व पीएसएमइ कंपनी में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को रोजगार दिलाने पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी में बाहरी लोगों को रखा गया है, उसे तत्काल प्रबंधन नहीं हटायेगा, तो ग्रामीण आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. रोड सेल में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि पावर हाउस के कोयले की धुलाई व लोडिंग के लिए ग्रामीणों द्वारा लोडर उपलब्ध कराया जायेगा. रोड सेल संचालन समिति का पुनर्गठन हुआ है. इसकी प्रतिलिपि सीसीएल प्रबंधन को सौंप दी गयी है. बैठक में किशोर प्रसाद, बासुदेव साहू, सुजीत कुमार, नरेंद्र प्रसाद, हरिहर प्रसाद, गुलशन कुमार, संदीप कुमार, तिलेश्वर साहू, सुमित कुमार, संजय कुमार, राजीव प्रसाद, सूरज कुमार, संजय गिरी, अंजीर मुंडा, सूरज कुमार, शशिकांत गुप्ता, हरिनारायण प्रसाद, रमेश मुंडा, अंजू प्रजापति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है