रोक के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य की शिकायत एसपी से

रोक के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य की शिकायत एसपी से

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2020 6:14 AM

रामगढ़ : पारसोतियो निवासी तेजन मुंडा पिता स्व कार्तिक मुंडा ने रामगढ़ के एसपी को बुधवार को एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में शिकायत की गयी है कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व एसडीओ रामगढ़ द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है.

आवेदन में लिखा गया है कि मौजा रामगढ़ के खाता नंबर 141 प्लाट नंबर 2090 रकबा पांच एकड़ 81 डिस्मिल जो बाजार समिति के पीछे व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के सामने हैं. जिस पर पार्टिसन सूट वाद चल रहा है. लेकिन उस पर कुछ लोग जबरन कार्य करा रहे हैं.

जबकी पार्टिसन सूट वाद का निर्णय आने तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक का आदेश आयुक्त व एसडीओ ने दे रखा है. लिखा गया है कि भू माफिया उक्त भूमि पर डरा धमका कर तेजी से निर्माण कार्य कर रहे हैं.

इस मामले में हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग एसपी से की गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ रामगढ़ व आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को भी प्रेषित किया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version